दातागंज / बदायूँ : उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले के कस्वा दातागंज के मेन मार्केट में मोहल्ला बुध बाजार पंजाब नेशनल बैंक रोड पर शुक्रवार देर रात मोबाइल की एक दुकान में लगभग 12 बजे अज्ञात तरीके से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया। आग से दुकान में रखे मोबाइल हैंडसेट सहित अन्य सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। वही आस पास के लोगो को दुकान में आग लगने का पता चला लोग आग बुझाने में जुट गए,एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। वही ध्यान देने की बात यह है कि मोबाइल की दुकान में लाइट का कनेक्शन नहीं है,दुकान मालिक गौरब वर्मा पुत्र रामसरन वर्मा निवासी दतागंज ने बताया कि मैं दिन शुक्रवार को रात लगभग 8 से 9 बजे तक दुकान बंद कर दुकान बंद कर घर चला गय। आग से लगभग एक लाख से एक लाख पचास हजार रुपये का नुकसान हो गया है जिसमे लेपटॉप , म्यूजिक होम थिएटर महंगे मोबाइल हैंडसेट, कस्टमर द्वारा रिपेयरिंग को आए मोबाइल एवं मोबाइल एसेसरीज, फर्चीचर , लगभग तीन हज़ार रुपये , जरूरी कागजात सहित हजारों रुपए का रिपेयरिंग का भी सामान जलकर राख हो गया। वही दुकान में खड़ी बाइक भी आग की चपेट में आ गई जिससे बाइक में भी काफी नुकसान हो गया। वही कोतवाली दातागंज पुलिस को दुकान मालिक गौरव वर्मा द्वारा तहरीर दी जा चुकी है।
*संवाददाता- अभिषेक वर्मा*
*तहसील – दातागंज बदायूँ*