BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
आज बदायूँ शहर की प्रतिष्ठित मिठाई की दुकानों ,होटलों और ढाबों पर पहुंची खाद्य बस्तुओं का सैम्पिल लेने सचल वैन । यह मोबाइल खाद्य लैब आम जन को खाद्य वस्तुओं की शुद्धता हेतु जागरूकता ब सर्विलास सेवा हेतु शहर में कई प्रतिष्ठानों पर पहुंच नमूना लिए । जिसमें लाबेला होटल,ईजीडे,राधिका स्वीटस सहित दर्जनों दुकानों होटलों ,ढाबों से मिर्च,धनिया ,खोया ,पीजा जैसी खाद्य सामग्री की जांच की जिनमें अधिकाश नमूने विशुद्ध मिले।