BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

आज दिनांक 4 जून 2020 को मलेरिया माह के अंतर्गत मलेरिया विभाग और एम्बेड टीम ने 8 ग्रामो में फीवर सर्वे किया, मौसम बदल रहा है मच्छर पनप रहे है, अतः मलेरिया की संभावना है, अगर मलरिया से बचना है तो मच्छरदानी अवश्य लगाये, यह बात ग्राम करतोली में मलेरिया निरीक्षक तनवीर सिंह ने लोगो से कही। जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ संतोष भार्गव ने लोगो से कहा कि किसी बुखार आये तो सबसे पहले खून की जांच अवश्य कराये, और फुल बाह के कपड़े पहने। इस दौरान टीम ने आयल फिल्मिंग, ई मॉड्यूल के माध्यम से आशा को प्रशिक्षण दिया, गोदरेज से संचालित एम्बेड परियोजना की कार्यक्रम सहायक ब्रजलता यादव ने आशाओं से कहा कि बुखार के हर रोगी की जांच कर अगर पॉजिटिव निकलता है तो दवा दिलवाए, और उसका फॉलो अप जरूर करे। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है जांच अवश्य कराये। जिला मलेरिया कार्यालय की टीम के द्वारा ब्लॉक-दातागंज के ग्राम-कुंडा में 82 घरों में पायरेथ्रम का छिड़काव किया गया ग्राम मे व ब्लॉक-सलारपुर के ग्राम-करतोली व नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला-जोगीपुरा, मोहल्ला-कबूल पुरा में लारवा नाशक दवा का छिड़काव जलभराव के लिए निर्देशित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *