10 बैट्री, 02 इन्वर्टर, 01एल0ई0डी0, बण्डल तार व एक स्कार्पियों गाडी एवं एक डीसीएम ट्रक, घटना मे प्रयुक्त तमन्चा-कारतूस बरामद
बदायूँ : एसएसपी बदायूँ के कुशल निर्देशन व प्रेम कुमार थापा के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना अलापुर पुलिस ने ईलैक्ट्रानिक साक्ष्य व धरातलीय सूचनाओं के आधार पर मंगलवार शाम 04:05 बजे ढका मोड पर अलापुर पर नकबजन के 03 शातिर चोर तारिक पुत्र रफीक नि0 बेहटा डम्बर थाना कादरचौक जनपद बदायूं , सद्दाम पुत्र गफरुल्ली नि0 वार्ड नं0 12 ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं ,तस्लीम पुत्र सद्दाम नि0 वार्ड नं0 12 ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये 10 अदद बैट्री, 02 अदद इन्वर्टर, 01 अदद एल0ई0डी, 06 बण्डल तार व एक अदद स्कार्पियों गाडी एवं एक अदद डीसीएम ट्रक (कैण्टर गाडी) तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद तमन्चा-कारतूस बरामद किया। पूछताछ करने पर अपराधियों ने बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है जो चोरी की घटना करने से पूर्व रैकी करते है उसके बाद योजना बनाकर हम लोग घटना को अन्जाम देते है उपरोक्त घटनाक्रम थाना अलापुर/उझानी/कुंवरगांव में रैकी हमारे द्वारा की गई तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया । चोरी की गई बैट्री, इन्वर्टर व अन्य सामान को हमनें आपस मे बराबर-बराबर बांट लिया ।
जिसमे 05 फरार अपराधी राहिल उर्फ राहुल नि0 गंजडुंडवारा जनपद कासगंज, अहमद नवी पुत्र नवी मुहम्मद नि0 बेहटा डम्बर थाना कादरचौक जनपद बदायूं, शाहरुख उर्फ इव्ने अली पुत्र नामे अली नि0 मोहम्मदगंज थाना कादरचौक जनपद बदायूं ,आमिर पुत्र रफीक नि0 बेहटा डम्बर थाना कादरचौक जनपद बदायूं, फरमान पुत्र नौशे नि0 बेहटा डम्बर थाना कादरचौक जनपद बदायूं की पुलिस तलाश कर रही है। आपको बताते चले 08 दिसंबर 21 को कुंवरगांव में एक बीज भण्डार व साईकिल की दुकान में चोरी की घटना हुई थी व 12 दिसंबर 21 की रात्रि कों थाना उझानी अन्तर्गत एक इलैक्ट्रानिक दुकान से इन्वर्टर व बैट्री की चोरी की गई थी जबकि कस्बा म्याऊं थाना अलापुर में 28 दिसंबर 21 की रात्रि को इन्वर्टर, बैट्री, तारों के बण्डल चोरी हुए थे जिनके सम्बन्धित थानों पर मुकदमे बनाम अज्ञात पंजीकृत हुए थे। इन चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग/आम जनमानस में काफी भय का माहौल उत्पन्न हो गया था । घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी बदायूँ द्वारा घटनाओं के यथाशीघ्र अनावरण हेतु थाना अलापुर, उझानी, कुंवरगांव तथा स्वाट/सर्विलांस टीम को घटनाओं के यथाशीघ्र अनावरण एवं लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।
गैंग का आपराधिक इतिहास
अपराधी सद्दाम उपरोक्त-
- मु0अ0सं0 860/2016 धारा 392/411 भादवि थाना कोतवाली जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 316/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 84/2017 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 86/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 313/2020 धारा 457/380/411 भादवि थाना उसहैत जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 01/2020 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट थाना अलापुर जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 02/2020 धारा 04/25 आर्म्स एक्ट थाना अलापुर जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 30/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना अलापुर जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 57/2013 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व 272/273 भादवि थाना अलापुर जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 200/2020 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट थाना अलापुर जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 268/2020 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना अलापुर जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 376/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना अलापुर जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 341/2021 धारा 457/380 भादवि थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 230/2021 धारा 457/380 भादवि थाना उझानी जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 09/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलापुर जनपद बदायूं ।
अपराधी तारिक उपरोक्त-
- मु0अ0सं0 376/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना अलापुर जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 341/2021 धारा 457/380 भादवि थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 230/2021 धारा 457/380 भादवि थाना उझानी जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 08/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलापुर जनपद बदायूं ।
अपराधी तस्लीम उपरोक्त-
- मु0अ0सं0 376/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना अलापुर जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 341/2021 धारा 457/380 भादवि थाना कुंवरगांव जनपद बदायूं,
- मु0अ0सं0 230/2021 धारा 457/380 भादवि थाना उझानी जनपद बदायूं ।
गिरफ्तारी/बरामदगी मे सम्मिलित टीम-
एसओजी/सर्विलांस टीम
1-उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी,
2-हे0का0 सचिन कुमार झा सर्विलांस सैल,
3-का0 लोकेन्द्र कुमार सर्विलांस सैल,
4-का0 सचिन कुमार सर्विलांस सैल,
5-का0 मनीष कुमार सर्विलांस सैल,
6-हे0का0 सराफत हुसैन एसओजी,
7-का0 भूपेन्द्र एसओजी,
8-का0 कुशकान्त एसओजी,
9-का0 अतेन्द्र एसओजी,
10-का0 आजाद एसओजी,
11-का0चा0 रिजाबुल एसओजी ।
थाना अलापुर पुलिस टीम
1-प्र0नि0 संजय कुमार सिंह थाना अलापुर
2-उ0नि0 धनंन्जय कुमार पाण्डेय(चौकी प्रभारी म्याऊ),
3-उ0नि0 सत्यपाल सिंह(चौकी प्रभारी ककराला),
4-उ0नि0 हरेन्द्र तेवतिया,
5-हे0का0 शोभित यादव,
6-का0 नरेश कुमार,
7-का0 प्रदीप कुमार,
8-का0 नरेन्द्र सिंह थाना अलापुर जनपद बदायूँ ।
उपरोक्त घटना के सफल अनावरण ,बरामदगी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी बदायूँ द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया ।