दातागंज : तहसील क्षेत्र के म्याऊं ब्लॉक के ग्राम गूरा वरेला मे बैकुंठवासी अनंत श्री विभूषित त्रिदण्डी स्वामी श्री राघवेंद्राचार्य जी महाराज के अनुज भ्राता स्वामी श्री राजीवलोचनाचार्य जी महाराज की अवतार स्थली गूरा वरैला मे वैकुंठउत्सव के उपलक्ष्य में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा विराट आयोजन श्री त्रिदंडी सेवा सदन राधा कृष्ण मंदिर के समीप लक्ष्मीनारायण महायज्ञ मे श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है भारी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहे हैं यज्ञ15 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर भव्य भंडारे के साथ समापन होगा यज्ञ के दौरान कथा व्यास परम पूज्य गयापीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री वेंकटेशप्रपन्नाचार्य जी महाराज युवराज स्वामी पुष्कर जी ने कहां कि यज्ञ से मानव जीवन का कल्याण होता है उन्होंने युवाओं को धर्म से जुड़ने के लिए प्रेरित किया