BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ
लापरवाही बरतने पर ग्राम गिधौल का सचिव धर्मेन्द्र शाक्य निलंवित


बिसौली स्थित यदु शुगरमिल पर किसानों का भुगतान वकाया है। अदायगी न करने पर उच्च अधिकारियों ने मिल को सील करा दिया। जिला गन्ना अधिकारी ने मिल का केवल एक ही गेट सील किया, दूसरा खुला हुआ है। इसी कोताही को लेकर नोडल अफसर ने कड़ी नाराज़गी जताई। कहा कि जिला गन्ना अधिकारी ने लापरवाही तो ऐसी की है कि उसे निलंवित किया जाए, लेकिन इस कार्यवाही से पहले स्पष्टीकरण ले लिया जाए। वकाया की वसूली हेतु अब तक आरसी भी जारी न होने पर असंतोष व्यक्त किया।
बुधवार को विकास भवन स्थित सभागार में बरेली मण्डल के आयुक्त/जनपद के नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यां की समीक्षा की। आईजीआरएस के माध्यम से अतिक्रमण से सम्बंधित शिकायत गुणवत्तापूर्वक निस्तारण न होने पर नोडल अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, एसडीएम सदर और तहसीलदार बदायूँ का जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। पेंशन से सम्बंधित ऑनलाइन प्राप्त होने वाले 214 आवेदन तहसील सदर में लम्वित पाने पर भी नोडल अधिकारी ने एसडीएम के कार्यां पर असंतोष व्यक्त किया है। अवैध खनन के सम्बंध में उन्होंने निर्देश दिए कि खनन टास्कफोर्स समिति खनन क्षेत्र में पैदल चलकर निरीक्षण करे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, निर्माण कार्यां सहित शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल पाइपलाइन योजना, नलकूप विभाग, रवि फसल में खाद की उपलब्धता की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यां में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनको सम्बंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाए।
बैठक के पश्चात नोडल अधिकारी ने डायट परिसर स्थित निर्माणाधीन ऑडोटोरियम/प्रेक्षागृह का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड के अभियन्ताओं ने बताया कि मार्च 2015 में 485.44 लाख रुपए स्वीकृत हुआ था। स्वीकृत धनराशि का उपयोग कर लिया गया है। निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए पुनरीक्षण आगणन की मांग की गई है। धनराशि मिलते ही निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। नोडल अफसर ने कराए गए कार्याें का विस्तृत विवरण तलब करते हुए कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जताया। निर्देश दिए कि जांच समिति जांच कर अतिशीघ्र उन्हें रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ब्लाक जगत अन्तर्गत ग्राम गिधौल पहुंचकर विकास कार्यां का स्थलीय सत्यापन किया। शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना और विभिन्न पेंशन की अभिलेखीय व्यवस्था चाकचौबंद न पाए जाने पर उन्होंने सचिव धर्मेंद्र शाक्य को तत्काल प्रभाव से निलंवित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिए कि एडीओ पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारी गांव में कैम्प कर शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना और विभिन्न पेंशन के आवेदन प्राप्त करें और मौजूदा लाभार्थियों का सत्यापन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *