राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ करते राज्यसभा सांसद मन्त्री महोदय श्री वीएल वर्मा व जिलाधिकारी श्री कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा
बदायूं। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महा 2021 का गुरुवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महा का शुभारंभ ऑनलाइन के माध्यम से यातायात के प्रति शपथ ग्रहण की एवं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महा 2021 का शुभारम्भ किया एवं मुख्यमंत्री महोदय के शुभारंभ कार्यक्रम पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर से सड़क राष्ट्रीय सुरक्षा महा के संबंध में
राज्य सभा सांसद मन्त्री महोदय श्री वीएल वर्मा व जिलाधिकारी श्री कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा जनपद बदायूँ द्वारा यातायात जागरूकता प्रचार वाहन बाइक रैली तथा परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस जनपद बदायूं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जागरूकता रैली आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु निकाली गयी । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम जागरुकता रैली में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जिला परिवहन अधिकारी,जिला प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे l देश मे बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और आमजन की जान-माल की सुरक्षा के लिये प्रदेश भर में 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक जन-जागरुकता अभियान चलाया जायेगा ” राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर भिन्न–भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करके आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया जायेगा, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा स्कूल / कॉलेज के विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों यातायात नियमो के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी तथा सड़क अघात से होने वाले दुष्परिणामों बारे में अवगत किया जायेगा | यातायात नियमों की पालन चालान के डर से नहीं बल्कि अपने व दूसरों के जीवन को बचाने के लिए करें, विद्यार्थी जीवन में यातायात नियमों का बहुत महत्व है, यातायात के नियमों के प्रति थोड़ी सी लापरवाही विद्यार्थी के भविष्य को खतरे में डाल सकती है, रैली के दौरान बदायूँ पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति विशेष रूप से वाहन चलाते समय मोबाइल फोन,मदिरा का प्रयोग ना करने, चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने तथा दोपहिया वाहन पर हमेशा हेलमेट लगाकर चलने बारे जागरूक किया गया ।आइए, इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात नियमों के पालन करने की शपथ लें ताकि जीवन और यात्रा सुगम और सुरक्षित बनाये, यातायात के नियमो का पालन आवश्य करे ।
*सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा