बदायूँ शिखर


बदायूँ: 02 जुलाई। यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में टाॅपटेन स्थान रखने वाले छात्र-छात्राओं को डीएम, एसएसपी ने प्रशिस्त, प्रतीक चिन्ह देकर एवं पट्टा ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मेधावी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिशत में उच्च स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, विद्यालय एवं जनपद का रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में काफी चुनौतियों का मुकाबला करना पड़ सकता है। इसलिए कभी घबराए नहीं। अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का हमेशा सम्मान करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भविष्य में खूब आगे बढ़ें लेकिन इंजीनियर, डाॅक्टर, आईएएस, पीसीएस बनने से पहले अच्छे इंसान ज़रूर बनें।
इन विद्यार्थियों को मिला सम्मान-सम्मान समारोह में हाईस्कूल में टाॅपटेन की श्रेणी में आने पर बराबर अंकों के आधार पर 20 बच्चों तथा इंटरमीडिएट के 14 विद्यार्थियों कुल 34 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में प्रांजल सक्सेना, ऋषिका सक्सेना, प्रयांशी शर्मा, अमित कुमार, शिवानी, पुष्पेन्द्र, आदित्य सक्सेना, शिवांश कुमार, वेदान्त कुमार, आशुतोष, तसलीम, अशोक शाक्य, कार्तिकेराम, ऋचा माहेश्वरी, केशव, अमन, आस्था, अनुज, संदीप, अरुण को सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट मे मिताली, आदित्य कुमार, काव्या, तरन्नुम मिर्जा, आकाश, संजीव, यश, सौरभ, रोहन, शिवा, अजरउद्दीन, अमन, काजल, अजय को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोविड-19 माॅनीट्रिंग के लिए नामित नोडल अधिकारी ओपी वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं रानरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *