कुल परीक्षा केंद्र- 99
संवेदनशील परीक्षा केंद्र- 27
कुल परीक्षार्थियों की संख्या- 59,420
इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी- 26,080 ,
हाईस्कूल के परीक्षार्थी- 33,340 ,
ड्यूटी में लगाए गए शिक्षक- 3,000
बदायूँ : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज 24 मार्च से शुरू हो चुकी हैं। जनपद में 99 केंद्रों पर परीक्षाएं चल रही है। इसमें 59,420 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा शिक्षा महकमे के जिम्मेदार कर रहे हैं।
सुबह 8 बजे से इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की परीक्षा शुरू हो गई। 99 केंद्रों पर 3 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराई जा सके। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8 बजे से शुरू होगी और 11:15 बजे तक हाईस्कूल का और दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा होनी है। केंद्र पर परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले पहुंचना जरूरी है। परीक्षा की वीडियोग्राफी कराई जायेगी इसमें आवाज भी रिकार्ड की जाएगी। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने बताया कि सभी तैयारियां दुरुस्त कर ली गई हैं, जहां नकल पकड़ी गई, वहां के केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। परीक्षा में नकल न होने पाए इसके लिए सुपर जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सीडीओ ऋषिराज सिंह व एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया बनाई गई हैं। जबकि सभी एसडीएम व तहसीलदारों को जोनल तो बाकी के प्रशासन अफसरों को सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। नौ जोनल तो 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। वहीं 99 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात हैं। परीक्षा के लिए पहुंचने वाले छात्रों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। इसके लिए मास्क लगाकर ही केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। परीक्षार्थी पेन व प्रवेश पत्र के अलावा कुछ और नहीं ले जा सकेंगे। मोबाइल सेट समेत घड़ी या कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी है।