BUDAUN SHIKHAR
लखनऊ
लखनऊ:- 26 आईएएस के तबादले,
दीपक त्रिवेदी अध्यक्ष राजस्व परिषद,
आरके तिवारी एपीसी उत्तर प्रदेश,
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा भी बने रहेंगे तिवारी,
बीएल मीना प्रमुख सचिव दुग्ध विकास पशुपालन,
सुधीर बोबड़े श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश,
अनिल कुमार प्रमुख सचिव होमगार्ड,
कुमार कमलेश से होमगार्ड विभाग हटा,
दीपक कुमार प्रमुख सचिव स्वास्थ्य बने,
प्रशांत त्रिवेदी-ओएसडी नोएडा, अरविंद कुमार-प्रमुख सचिव परिवहन,
अवनीश अवस्थी-अपर मुख्य सचिव गृह,
अवस्थी के पास सूचना,यूपीडा बने रहेगा,
आराधना शुक्ला-प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा,
नवनीत सहगल-प्रमुख सचिव लघु उद्योग,
जीतेंद्र कुमार-प्रमुख सचिव पर्यटन,
रवींद्र नायक को ग्राम विकास संस्थान का चार्ज,
निधी गुप्ता सीडीओ हरदोई, छोटेलाल पासी-विशेष सचिव खाद्य रसद,
बाल कृष्ण त्रिपाठी-निदेशक समाज कल्याण,
प्रभांशु विशेष सचिव हरथकरघा, सूर्यमणि-परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा,
विभा चहल-अपर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली,
ओपी राय-आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भेजे,
नीरज शुक्ला-वीसी अयोध्या प्राधिकरण,
रंगाराव-रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसाइटी,
एस.राजलिंगम-विशेष सचिव नगर विकास,
कामिनी चौहान से सचिव ग्राम विकास हटा,
एड्स कंट्रोल सोसाइटी की निदेशक बनी कामिनी,
अभिषेक गोयल-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मथुरा,
आनंद कुमार-सीडीओ कुशीनगर बने