संवाद सूत्र, मिरहची: यूरिया की रैक आने से क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। गुरूवार को क्षेत्र के किसानों ने कस्बा स्थित इफ्को किसान बाजार पर शांतिपूर्ण ढ़ंग से लाइन में लगकर यूरिया खाद प्राप्त की। इफ्को किसान बाजार के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्र पर यूरिया भरपूर मात्रा में उपलब्ध है।

किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। यूरिया लेने के लिये लाइन में लगे किसानों में नाथूराम, प्रत्येंद्र पाल, नरेश कुमार, विनोद कुमार, रामनरेश, राधेश्याम ने बताया कि उनको मिर्च, आलू, गेंहूँ, सरसों आदि फसलों में लगाने के लिये यूरिया खाद की अत्यंत आवश्यकता है। इफ्को बार केंद्र प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यूरिया के लिये पहले जैसी कोई मारा मारी नहीं है।
फोटो कैप्सन–मिरहची स्थित इफ्को किसान बाजार पर यूरिया खाद लेने के लिये किसानों की लगी कतार।
