जिला संवाददाता
विजय कुमार वर्मा
बदायूँ :नगर के मोहल्ला जवाहरपुरी में मौजूद पुरातत्व ईमारत रोज़ा में युवक-युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। इस पर रोज़ा में हंगामा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जवाहरपुरी चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने दोनों को हिरासत में लिया।
मामला बीते शुक्रवार का है- आसपास के लोगों ने एक युवक- युवती को रोज़ा मे जाते देखा,लोगो को उन दोनों पर शक हुआ तो आसपास के लोग उनके पीछे रोज़ा में पहुंचे, लोगो ने दोनों को रंगरलियां मनाते रंगे हाथो पकड़ पुलिस को सूचना दी, जवाहरपुरी चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर दोनों से जानकारी ली।
युवक ने अपना नाम तालिव पुत्र दिलशाद निवासी जलंधरी सराय बदायूँ बताया। युवती कशिश निवासी बुलंदशहर निवासी है।
पुलिस दोनो को पूछताछ के लिए थाना सिविल लाइन ले गई। पुलिस द्वारा युवक-युवती के परिवार वालों को सूचना कर थाना सिविल लाइन्स बुलाया गया।
वही सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के कार्यकर्ता थाना सिविल लाइन्स पहुँच गये।हिजामं युवा जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना ने युवती के परिवारजनों से एसएचओ सिविल लाइन्स की मौजूदगी में बातचीत की।
युवती के परिवार ने कार्यवाही कराने से इंकार करने पर
पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।