बिसौली, बदायूं: नगर के बदायूं रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक मेन ब्रांच के पीछे चंद कदम की दूरी पर सुखे हुए तालाब की छाडियो मे असामाजिक तत्वों ने दोपहर में झाइयों में आग लगा दी जिसमें हजारों की संख्या में जीव जंतु जलकर राख हो गए और उनकी जीवन लीला समाप्त हो गई लेकिन आग किसने और क्यों लगाई और उसके पीछे क्या मकसद था यह तो जांच का विषय है लेकिन क्या बिगाड़ा था जिन्होंने इन जीव जंतुओं को काल की नीद सुला दिया लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया लोगों ने डीएम से मामले जांच कराने की मांग की है ।
