BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राखी मेकिंग प्रतियोगिता संपन्न. मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर राखी मेकिंग प्रतियोगिताकाआयोजन किया गया. बालिकाओं ने सुंदर राखियां बनाई. प्रतियोगिता वर्गश:संपन्न हुई. प्राथमिक वर्ग में देवांशी, पावनी, साक्षी, मान्या मौर्य,. जूनियर वर्ग में शगुन, आराध्या, सांची, नीतू, मधुरम माहेश्वरी, यश शर्मा, कृष्णा पाटिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग में शिवानी,, रिद्धिमा, शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
निर्णायक मंडल में संतोष रावत, तरण वैश्य, ज्योति गुप्ता तथा शैलजा सिंह रही. प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर प्रतियोगिताप्रमुख राजेश कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह सेंगर, दीक्षा गोस्वामी, रुचि माहेश्वरी, पारुल गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, रामकरण मिश्रा, ब्रजराज सिंह, दिनेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे.