BUDAUN SHIKHAR
अलापुर

रिपोर्ट- उदयवीर सिंह

चेयरमैन अलापुर के तालाब पर भ्रमण

अलापुर। शहर के राजकीय डिग्री कालेज में अध्ययनरत बीएससी( बायो) के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को नगर की चेयरमेन नाज बी तालाब का भ्रमण किया। इस दौरान कालेज के बच्चों ने मत्स्य पालन की जानकारी ली।
राजकीय डिग्री कालेज की शिक्षिका डॉ बरखा के नेतृव में 63 छात्र-छात्राओं के साथ बस से बुधवार दोपहर चेयरमेन नाज बी के तालाब पर पहुँची। यहां पर सभी ने मछली पालन का तरीका सीखा। साथ ही मछलियों की नस्ल की जानकारी के साथ ही उनके भोजन, बजन और बीमारियों से बचाव का तरीका जाना। तालाब पर मौजूद काजी अजहर ने बच्चों बारीकी पूर्वक मछली पालन की जानकारी दी।इसके बाद सभी बच्चे इक़री गांव के जंगल मे हो रहे मछली पालन तालाब को देखने रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *