BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ


आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में संचालित एनसीसी की यूनिट् प्रभावशाली कार्य कर रही है ।

महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ0 श्रद्धा गुप्ता ने जानकारी दी है कि भारत सरकार के मुख्य कार्यक्रमों मैं से “स्वच्छ्ता ही सेवा है” अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स ने दो टोलियों में बँटकर साफ सफाई का अभियान चलाया । जिसमें एक टोली ने बदायूं के स्काउट भवन के निकट स्थित अम्बेडकर पार्क मैं स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न कराया ।
वहीं दूसरी टोली ने आवास विकास स्थित एमआईजी पार्क में साफ सफाई का अभियान चलाया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 धीरेन्द्र कुमार ने भी कैडेटस को स्वच्छ्ता के सम्बन्ध में कुछ उपयोगी बातें बताई।

इससे पूर्व एनसीसी प्रभारी डॉ0 श्रद्धा गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर ( नेशनल कैडेट कार्स-एनसीसी) नई दिल्ली में अपने मुख्यालय के साथ भारतीय सैन्य कैडेट कोर है। यह स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है। राष्ट्रीय कैडेट कोर अनुशासित और देशभक्त नागरिकों में देश के युवाओं को संवारने में लगे हुए सेना, नौसेना और वायु सेना, जिसमें एक त्रिकोणीय सेवा संगठन है। भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों और पूरे भारत में विश्वविद्यालयों से कैडेटों रंगरूटों जो एक स्वैच्छिक संगठन है। कैडेटों छोटे हथियारों और परेड में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। अधिकारियों और कैडेटों को सैन्य सेवा के लिए कोई दायित्व नहीं है लेकिन कोर में उपलब्धियों के आधार पर चयन के दौरान सामान्य उम्मीदवारों पर वरीयता दी जाती है।
अभियान में एनसीसी कैडेट्स वैष्णवी, रवीना, नर्गिस, शक्ति , शिवम्, मो अलीम आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *