बदायूँ : पीडब्लयूडी गैस्ट हाउस जनपद बदायूँ में तैनात मुख्य आरक्षी श्रीराम यादव पुत्र तेजराम निवासी द्विरया हारन थाना बरथना जनपद इटावा का बुधवार को ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत खराब होने से निधन हो गया। पुलिस लाइन बदायूँ में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओ पी सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने राजकीय सम्मान के साथ उनके पवित्र शव को उनके परिजनों को सुपुर्द किया। जिले के कप्तान ने खुद मुख्य आरक्षी के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। राजकीय सम्मान के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी कर्मचारी के द्वारा शहीद मुख्य आरक्षी को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी ।