बदायूं l गणेश चौथ की तैयारी को लेकर जहां एक और लोगों में जमकर उमंग और उत्साह देखा जा रहा है वही यहां के उत्साह को देखते हुए राजस्थान के मूर्ति कलाकार भी अपनी मिट्टी की मूर्तियों को यहीं पर बना कर लोगों के उत्साह में जबरदस्त जोश भर रहे हैl
वैसे तो जिले में कई दुकानदार अपनी दुकानों पर आगरा ,राजस्थान ,और विभिन्न शहरों से मिट्टी की मूर्तियों को लाकर यहां बेचा करते हैं जिससे गणेश भक्तों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता है तीन-चार सालों से राजस्थान के मूर्ति कलाकार वहां से मूर्तियां लाकर यहां पर ठेली पर रखकर फेरी किया करते थे l जैसे-जैसे गणेश भक्तों की रुचि गणेश चतुर्थी में गली गली गणेश की प्रतिमा को रखकर उनका आवाहन किया जाता है इसकी ज्यादा मांग होने से इस बार राजस्थान के एक मूर्ति कलाकार बदायूं के बीजेपी कार्यालय मोदी पार्क के सामने स्वयं के हाथों की कलाकारी से ऐसा रूप दे रहे हैं मानो साक्षात श्री गणेश भगवान भक्तों केविघ्न हरने आए हुए हैं गणेश भक्त मूर्ति कलाकार प्रेमाराम की मूर्तियों को जब खरीदने जाते हैं तब वह कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी प्रतिमा लें प्रेमा राम की कलाकारी गणेश भक्तों में चर्चा का विषय बनी हुई है मूर्ति चयन करने के लिए अब काफी लोग इकट्ठे होकर जाते हैं तब कहीं जाकर गणेश भक्त मूर्तियों का चयन कर पाते हैं उनकी कलाकारी ने सभी का मन मोह रखा है प्रेमाराम का कहना है कि वह अप्रैल माह में यहां आ गए थे और तभी से परिवार सहित यहां पर मूर्तियों को बना रहा हूं जिसमें लक्ष्मी गणेश नवदुर्गा घर के शोपीस की मूर्ति घर में पूजन की मूर्ति हाथी मोर और विभिन्न प्रकार के जानवरों की मूर्तियां भी मैं स्वयं ही बनाते हैं 1 फीट से लेकर 10 फीट तक की मूर्तियां अभी तक डिमांड पर बना रहे हैं वही लक्ष्मी गणेश का जोड़ा भी विशेष मन मोह रहा है
*बदायूं से संवाददाता एडवोकेट विकास बाबू आर्य की रिपोर्ट*