बदायूँ (सू0वि0)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अन्तर्गत 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों को 2409 करोड का आॅनलाइन हस्तान्तरण किया। मुख्यमंत्री ने किश्त पाने वाले लाभार्थियों से आॅनलाइन संवाद कर उनके बारे में जानकारी ली।
बुधवार को इसी क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मुख्यमंत्री के वीडियो काॅन्फ्रेंस के बाद राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया ने सदर की नेहा देवी, मीना, डल्लो, निर्मला, दयावती एवं लक्ष्मी देवी, उझानी की हाजरा बेगम, फरजाना, जेनब एवं ममता देवी सहित 10 लाथार्थियों को आवास की चाबी व स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों से पूछा आवास बन जाने के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं। लाभार्थियों ने कहा कि मोदी जी ने हमारे सर के ऊपर छत दे दी, हमारा घर बनवा दिया और क्या चाहिए। राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रही है एवं जनता को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सम्बंधित कार्यालयों में सम्पर्क कर इनका लाभ उठाएं एवं इसकी जानकारी दूसरों तक भी पहंुचाए। इस अवसर पर पीओ डूडा देवेश कुमार, प्रहलाद सिंह, अंकित मौर्य, विल्सन थोबिअस, ब्रजेश उपाध्याय, शोएब आदि मौजूद रहे। राज्यमंत्री ने सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए आरिफपुर नवादा में जरूरतमंद लोगो को कम्बल व जैकेट भी वितरित कीं तथा ग्राम हसनपुर एवं ग्राम दुगरैय्या में पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।