बदायूँ। उत्तर प्रदेश के साडे 4 वर्ष पूर्ण होने पर आज एक प्राईवेट होटल में महेश चंद्र गुप्ता राज्य एवं विकासमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां बताएं और जनपद में जो जो कार्य उनकी सरकार द्वारा किए गए उन की समीक्षा की इस अवसर पर उनके पुत्र विश्वजीत गुप्ता युवा भाजपा नेता मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य एवं महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि वह 1 माह के अंदर शहर में साफ सफाई की व्यवस्था करवा देंगे उन्होंने बताया है कि बरेली बदायूं मार्ग का भी टेंडर हो चुका है जिसमें जितने भी गड्ढे इत्यादि हैं उनको जल्द ही भर दिया जाएगा और सुचारू रूप से रोड चालू हो जाएगा मंडी समिति वाला रोड भी जल्द ही ठीक हो जाएगा मेडीकल कालेज के लिए धन अवमुक्त काराया बाईपास चालू कराया बिजली व्यवस्था ठीक करवाई गऊशाला बनवाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाया संक्रमित बीमारी डेंगू मलेरिया इत्यादि न फैलने पाए मंगला देवी मंदिर के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की पार्को का सौंदर्यकरण कराया आदि एक स्थानीय नेता की बयान पर भी टिप्पणी की कि वह अच्छा सोचते हैं पर अच्छा करते नहीं इस पर उन्होने कहा अच्छा सोचता हूं और अच्छा ही करता हूं