BUDAUN SHIKHAR

बदायूँ

आज दिनांक 23 अगस्त को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में नवनियुक्त नगर विकास राज्यमंत्री माननीय महेश चंद्र गुप्ता का प्रथम बार बदायूं आगमन हुआ। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन ने फूल माला और ढोल नगाड़े के साथ उनका जगह जगह भव्य स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन ने बदायूं जिले के बॉर्डर पूठी सराय, विजयनगला, बिनावर, मलगांव, चंदन नगर, खेड़ा नवादा, पथिक चौक, टिकट गंज चौराहा, हलवाई चौक, खैराती चौक, नेहरू चौक, गोपी चौक, लालपुल, कचहरी, लाबेला चौक, गांधी ग्राउंड, बाबूराम मार्केट, इंदिरा चौक, होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे। इन सभी स्थानों पर फूलमाला, पुष्पवर्षा, ढोल नगाड़ा, मिठाई वितरण और जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत व अभिनदंन किया।
बदायूं जिले के सभी कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन ने नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता को पलकों पर बिठा लिया और हजारों गाड़ियों के साथ उनका फोटो सराय से लेकर बदायूं तक स्वागत किया। आज का स्वागत समारोह बदायूं जनपद के लिए ऐतिहासिक स्वागत साबित होगा।
शहर में आने के बाद राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता अपने आवास पर पहुंचे जहां परिवारजनों के सदस्यों ने उनको तिलक और आरती उतार कर उनका भव्य और दिव्य स्वागत किया। राज्यमंत्री डॉ० भीमराव अंबेडकर पार्क पहुंचे जहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद राज्यमंत्री बाबूराम मार्केट पहुंचे जहां नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने उनका चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया उसके बाद राज्यमंत्री ने तुरंत ही उस चांदी के मुकुट को मौके पर खड़ी दिखी एक कन्या को दान कर दिया। जिसकी बाबूराम मार्केट में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों और शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसके उपरांत भाजपा कार्यालय पर स्वागत अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को राज्यमंत्री बना कर यह साबित किया है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। विचारों की पार्टी है किसी व्यक्ति विशेष और परिवार की पार्टी नहीं है। मुझे भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार में जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी, कर्मठता, तन्मयता, लगन और निष्ठा से निभाने का प्रयास करूंगा। भारतीय जनता पार्टी के विश्वास को पूर्ण करने का प्रयास करूंगा। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की बात की है। मैं भाजपा के मूल मंत्र के साथ चलने का करने का पूरा प्रयास करूंगा।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जो नीति और रीति है विकास की धारा अंतिम व्यक्ति के दरवाजे तक पहुँचनी चाहिए यह मेरा संकल्प है। मुझे शीर्ष नेतृत्व और सरकार ने जो विभाग दिया गया है उसे पूरी तन्मयता के साथ पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी ईमानदारी के साथ पूर्ण करूंगा। कि हमारे उत्तर प्रदेश की एक-एक नगर पालिका, नगर निगम, नगर पंचायत का समग्र विकास हो। उत्तर प्रदेश में स्वच्छता, पारदर्शिता और ईमानदारी का प्रभाव दिखाई देगा। भारतीय जनता पार्टी ने मुझे मंत्री बनाकर केवल जिम्मेदारी सौंपी है और सम्मान और गौरव बढ़ाया है तो बदायूं जनपद की पूरी जनता भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं मूल्यवान कार्यकर्ताओं का गौरव सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। मैं महसूस करता हूं कि बदायूं की जनता भाजपा के कार्यकर्ताओं से जो स्नेह मुझे मिलता है और इस स्नेह से मुझे काम करने की ऊर्जा मिलती है। और इस प्रकार का स्नेह और सहयोग मुझे मिलता रहा तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी नींद और कम करनी पड़ेगी और कार्य के घंटे और बढ़ाने पड़ेंगे।
अभिनदंन समारोह को भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बदायूं के लिए जो जिम्मेदारी दी है। सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस सम्मान और गौरव से गदगद हैं। मैं भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य बिसौली विधायक कुशाग्र सागर ने भी संबोधित किया।
अभिनंदन समारोह का संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर चेयरमैन दीपमाला गोयल चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय चेयरमैन आकाश वर्मा चेयरमैन सैनरा वैश्य डीसीबी चेयरमैन उमेश राठौर युवा नेता विश्वजीत गुप्ता जे के सक्सेना शारदेन्दु पाठक डी पी भारती रविन्द्र पाल सिंह शारदाकान्त शर्मा सुखदेव राठौर तीर्थेन्द्र पटेल राजेश्वर पटेल वीरेंद्र लीडर अंकित मौर्य प्रभाशंकर वर्मा आशीष शाक्य धीरज सक्सेना मुनीश अग्रवाल अनुज माहेश्वरी आतिफ निज़ामी सीमा राठौर मेधावी यादव अशोके गुप्ता नेकपाल कश्यप अजीत वैश्य शरद भारद्वाज मधूसदून गुप्ता सहदेव सागर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *