बदायूं शिखर ,बदायूं
संवाददाता: विकास आर्य
बदायूं: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना की ओर से ऑनलाइन रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर अखिल भारतीय महिला कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस महिला कवित्री सम्मेलन की आयोजक सीमा चौहान रही तथा संचालन सुभ्रा महेश्वरी जी ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता यशोधरा सिंह नोएडा से विशिष्ट अतिथि दमयंती राय जबलपुर से तथा मुख्य अतिथि रीता सिंह गाजियाबाद से ऑनलाइन उपस्थित रहीं मां शारदे को नमन करते हुए कमला महेश्वरी जी ने वंदना सुनाएं “वीणा वादिनी मां शारदे दर्शन अनमोल”।
नारी सशक्तिकरण पर ममता नगरिया जी ने गीत सुनाया ” हर औरत के अंदर है झांसी की रानी मां दुर्गा के नौ रूप वाली है उसकी कहानी”
अनुजीत इकबाल जी ने गीत सुनाया “निरर्थक साधना में कैद होता संसार तुमको तलाशता सुदूर तीर्थों में”
रति रस्तोगी जी ने गीत सुनाया “सफलता अपने मन में लेकर चपलता अपने तन में लेकर घर ही नहीं देश भी चलाने लगी बेटियां”
सरिता चौहान जी ने गीत सुनाया “मैं नदिया हूं सफर दिन रात ही करती रही हूं मैं”
संध्या सिंह जी ने कविता सुनाई “कोमल है वह कोई पंखुड़ी गुलाब की”
मनोरमा शर्मा जी ने गीत सुनाया “कोमल कमल नयन श्रंगार से सजी घुंघट की ओट में सहमी”
पल्लवी भारद्वाज जी ने कविता सुनाई मैं “आधुनिक नारी हूं सशक्त हूं पीड़ा से परे हूं परिवार को समर्पित हूं इसलिए तो घर को स्वर्ग बनाती हूं”
शुभ्रा महेश्वरी जी ने कविता “सुनाई -“शोलों में जल जल कर खुद को निखारा है हमने,शब्दो के दर्पन में खुद को निखारा है हमने।”
अरुणा सिंह जी ने कविता सुनाई “लक्ष्मी जी दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार थी”
सीमा चौहान जी ने कविता सुनाई “तुम सिर्फ एक स्त्री नहीं बसती हो तुम हर सांस में तुम रश्मियां हो सूर्य की हंसती हो तुम ब्रह्माण्ड में। डा निशि अवस्थी बदायूं ने कहा-“भालो के शीश झुका डाले जिसने गर्वोन्मत सीनों से।उस झांसी की रानी को मैं शत शत वंदन करती हूं। ” सुश्री सुकन्या चौहान ने कविता सुनाई “करुणा के सागर को धार बनाकर तुम थी लहरों से हुंकार बनाके”
शारदा सिंह जी ने कविता सुनाई “निर्जला सशक्ति धरती पर बूंदों से बारिश करती हम”
अर्चना चौहान जी ने कविता सुनाई “उतारो मुझे जिस क्षेत्र में दिख जाऊंगी सर्वश्रेष्ठ कर ”
कमला महेश्वरी जी ने कविता सुनाई” बावन सा अवतार ले जल थल नभ सा माप मुख्य अतिथि रीता सिंह जी ने काव्य पाठ की सराहना करी एवं अध्यक्षता कर रही यशोधरा सिंह जी नोएडा ने सभी को रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेते हुए जीवन में सफलता लेते हुए अग्रसर होने की कामना की ।