BUDAUN SHIKHAR
दातागंज( बदायूँ)
रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा
दातागंज तहसील के पंकज पुत्र मेवरम श्रीवास्तव निवासी दियोरी थाना दातागंज बदायूं उम्र 15 वर्ष ग्राम नगरिया खनू के पास रामंगे में अपने गांव के कई लड़कों के साथ स्नान करके आया था। पंकज पुत्र मेवरम व आशिक पुत्र बतुनशाह उम्र 15 वर्ष नहाते समय रामंगे में डूब गए। जिसकी सूचना मिलने पर सी ओ दातागंज एस के सिंह और हजरतपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही पंकज की राम गंगा में डूब कर मौत हो गई। लाश को ग्रामीणों की मदद से निकाल लिया गया है वही दूसरे साथी आशिक को डूबने से हटा लिया गया है जो डूबने से बेहोश हो गया है। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज में चल रहा है। वही मृतक पंकज का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजित गया है।