जिला सम्वाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : रामनवमी के अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चड्ढा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन लाल बत्तरा, महामंत्री ओम प्रकाश कोचर ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का आरंभ किया। शोभायात्रा टिकट गंज से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करते हुए श्री रघुनाथ जी मंदिर पंजाबी मंदिर पर सम्पन्न हुई।
सबसे आगे शोभायात्रा नेतृत्व करता हुआ सनातन ध्वज था। सनातन ध्वज भारतीय संस्कृति और धर्म का एक महत्वपूर्ण प्रतीक है, जो त्याग, बलिदान, ज्ञान, शुद्धता और सेवा का प्रतीक माना जाता है। शोभायात्रा मे फिरोजाबाद, एटा, चंदोसी से आये ढोल ग्रुप, बहजोई, इस्लाम नगर, बरेली एवं बिल्सी से काली अखाड़ा समेत पांच दर्जन से अधिक आकर्षक झांकियां शामिल थीं। श्री गुरु नानक जूनियर हाईस्कूल, श्री शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने सुंदर झांकी प्रस्तुत की जो स्थानीय लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनीं साथ ही श्री राम की मस्ती में नाचते झूमेते गाते वानरों ने शहर वासियों का मन मोह लिया।
शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह भक्तों ने भगवान की आरती उतारी और पूजा-अर्चना की। यह परंपरा बदायूँ में हर वर्ष रामनवमी के अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा द्वारा निभाई जाती है। शोभायात्रा का स्वागत उद्योग व्यापार मंडल , पंजाबी समाज सेवा समिति, शक्ति टैंट हाउस, गुरुद्वारा जोगीपुरा के साथ आम जन मानस द्वारा स्थान – स्थान पर किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
सभा के मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार दुआ ने बताया कि श्री बाल दुर्गा मंडल, श्री सुंदर काण्ड कमेटी, श्री विश्व हिन्दू परिषद महिला संकीर्तन मंडल के सहयोग से शोभा यात्रा की तैयारियां की गयी। श्री महावीर सेवा दल शोभा यात्रा का संचालन किया।
इस अवसर पर संगठन मंत्री संजीव आहुजा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार नारंग, यशपाल मिनोचाके साथ सभा के अन्य सभी पदाधिकारी एवं सदस्य शोभा यात्रा मे उपस्थित रहे।
तस्वीरों मे देखिए शोभायात्रा…