बदायूँ शिखर
बदायूँ: अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त 2020 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम से पूर्व सारे विश्व में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का गुणगान किया जा रहा है .
इसी श्रंखला में आज बदायूं के सर्राफा बाजार स्थित चौरासी घंटा हनुमान मंदिर पर शाम को हनुमान चालीसा का पाठ तथा 51 दीपकों से महा आरती का आयोजन किया गया.
मंदिर के पुजारी सुधीर कुमार मिश्रा ने 51 दीपों से महाआरती उतारी. इससेे पूर्व हनुमान भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. सेवकों ने दीपक जलाकर आरती उतारी.सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.भक्तों ने प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी से प्रार्थना की. अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो. सारे विश्व में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन जन के हृदय में विराजमान हैं.
मंदिर के पुजारी सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया – 5 अगस्त को भूमि पूजन के अवसर पर बदायूं में भी भगवान श्री राम के अयोध्या आने की खुशी में घर-घर दीप मालिका जलाएंगे..84 घंटा हनुमान मंदिर पर 151 दीपक जलाकर महाआरती की जाएगी तथा घर, मकान, दुकान एवं व्यवसाय स्थलोँ पर दीपक जलाकर दीपावली मनाई जाएगी.
इस मौके पर प्रदीप पटवा, राजकुमार सिंह सेंगर, रामगोपाल देवल, शिवम देवल, सुमित पटवा, हंस देवल, गौरव चावला, कन्हैया, संजय राणा, केशव नाथ वैश्य, उज्जवल गुप्ता, विहिप जिलाध्यक्ष सुनील राठौर, विवेक साहू, विनीत रस्तोगी आदि मौजूद रहे,