BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ

राष्ट्रीय एकता अभियान एक राष्ट्र एक संविधान कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 29 सितम्बर को कृष्णा लॉन बदायूँ में एक प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एस के मल्होत्रा ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी व विशिष्ट अतिथि सांसद अलीगढ़ सतीश गौतम का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में समाज के अधिवक्ता, शिक्षक, डॉक्टर्स, समाजसेवी, व्यापारी, किसान, प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि आज यह कार्यक्रम धारा 370 व 35 ए जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं ग्रह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हटाकर समाप्त कर दी गयी।
क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि आज हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र हुए हैं 1947 में हमारा देश आजाद हुआ और आजादी के बाद से कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी ने आंदोलन किया था पहले कश्मीर में परमिट व्यवस्था लागू थी और जो हिंदुस्तान के लोग कश्मीर जाते थे उन्हें परमिट लेना पड़ता था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने परमिट व्यवस्था के विरोध किया और उन्होंने बिना परमिट के कश्मीर में प्रवेश किया जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब गिरफ्तार होने के बाद जेल के अंदर ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मृत्यु हो गई। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चाहते थे कि कश्मीर हिंदुस्तान का हिस्सा है और पूरे हिंदुस्तान का जो का संविधान है वह कश्मीर पर भी लागू हो लेकिन आजादी के बाद से कुछ नेताओं की मानसिकता खराब होने के कारण धारा 370 व 35 ए नहीं हटा सकी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में होने के बाद हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ बैठकर धारा 370 हटाने का फैसला लिया और आज बड़े हर्ष की बात है। मोदी जी के नेतृत्व में देश से धारा 370 व 35 ए को खत्म कर दिया गया।
सांसद सतीश गौतम ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है हमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। देश के ग्रहमंत्री अमित शाह ने जब संसद मे धारा 370 हटाने की घोषणा की लोगों को विश्वास नही हो रहा था लेकिन अमित शाह ने नरेन्द्र मोदीके नेतृत्व में एक झटके में देश से 370 व 35A हटा दी। धारा 370 देश के वहुत दुःखदाई थी। कश्मीर के लोग अपनी जिंदगी ठीक से नही जी पाते थे कश्मीर में विकास नहो हो पा रहा था हिंदुस्तान में रहने बाल व्यक्ति वहां जमीन नही खरीद सकता था। कश्मीर में आतंकवाद के कारण लोग परेशान थे। कश्मीरी पंडितों के जीवन नरकीय हो गया था। नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर कश्मीर को देश की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया। आज कश्मीर में केवल तिरंगा झंडा फहराया जाने लगा कश्मीरी पंडितों को दोबारा जीवन जीने का सौभाग्य मिला है। देश से आतंकवाद हमेशा के लिये खत्म हो जयेगा इसके लिये युद्धस्तर पर हमारी सेना काम कर रही है।

जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा आप लोग बुद्धजीवी समाज के लोग है आपको जनता को बताना है समाज को जागरूक करना है कि मोदी जी ने आजादी के बाद से चली आ रही समस्या समाधान कर दिया है जब भी इतिहास की बात होंगी ।लोग लोग मोदी जी व अमित शाह का नाम लेगे सरदार पटेल देश के प्रथम ग्रह मंत्री बने जिन्होंने 565 रियासतों का हिंदुस्तान में विलय कराया था उसके बाद अमित शाह जी ऐसे दूसरे ग्रह मंत्री बने है जिन्होंने धारा 370 व 35A हटाई है।
कार्यक्रम को पूर्व बार एशोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश चन्द्र जौहरी समाजसेवी अशोक खुराना व्यापारी जवाहर रस्तोगी डॉ प्रभाकर शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
संचालन कार्यक्रम संयोजक सुभाष गौड़ ने किया।
कार्यक्रम में बिसौली विधायक कुशाग्र सागर सागर चेयरमैन दीपमाला गोयल डीसीबी चेयरमैन उमेश राठौर राणा प्रताप सिंह स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता सुधीर श्रीवास्तव शारदेन्दु पाठक नेकपाल कश्यप अंकित मौर्य आशीष शाक्य सीमा राठौर पूनम गुप्ता दीक्षा माहेश्वरी रेनू सिंह रानी सिंह पुंडीर मुनीष अग्रवाल मनोज मोदी मनोज गुप्ता कृष्णपाल गुप्ता दिलीप गुप्ता धीरेंद्र सिंह ज्ञानेंद्र वर्मा राहुल शंखधार गिरीश पाल सिंह ममता माहेश्वरी विनीत पाण्डेय अजय मथुरिया राजेंद्र मथुरिया डॉक्टर संजीव गुप्ता धीरज सक्सेना सरवर वर्मा गुलशन प्रताप वैभव केएल गुप्ता उज्ज्वल गुप्ता उज्ज्वल रस्तोगी रामबहादुर पाण्डे नरेशपाल गुप्ता अरबिन्द शर्मा एडवोकेट डॉ संजीव गुप्ता अमित पाठक रजनी मिश्रा सहित सैकड़ों समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *