बदायूं। राजकीय महिला महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस को” कौशल दिवस के रूप में मनाया गया शिविर के प्रथम सत्र में स्वयंसेवी छात्राओं ने श्रमदान करने के उपरांत “मिशन शक्ति” कार्यक्रम के अंतर्गत अपने कार्यस्थल क्षेत्र सोथा मोहल्ला में स्व कौशल पर आधारित रोजगार करने वाली महिलाओं पर सर्वेक्षण किया और पता किया कि स्वरोजगार के माध्यम से कितने प्रतिशत महिलाएं आत्मनिर्भर हैं ।बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजधन ने स्वयंसेवी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए अपने हुनर को पहचान कर उन्हें तराशकर रोजगार के क्षेत्र में बढ़ने के लिए जागरूक किया। प्रियांशी बुलबुल ने चित्रकला, वास्तु कला एवं काष्ठ कला से रोजगार के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने एवं आर्थिक रूप से मजबूत होने की जानकारी प्रदान की। युवा कौशल के अंतर्गत सिम्मी ने स्वयंसेवी छात्राओं को परिधान डिजाइनिंग के क्षेत्र में रोजगार से अवगत कराया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मनीषा भूषण ने छात्राओं को समाज सेवा के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं में रोजगार की संभावनाओं की जानकारी प्रदान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना ने हिंदी विषय से देश विदेश में विभिन्न प्रकार के रोजगार की जानकारी प्रदान की।
शिविर में अलीशा ,इकरा, अंजुम ,आकांक्षा, कंचन, अवंतिका, अरीबा ,अर्शी, कारिया, मानसी, अमरीन आदि छात्राएं उपस्थित रहीं।