बिसौली, बदायूं: नगर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रातःकाल शाखा पर गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ नगर संघचालक प्रदीप रस्तोगी व शाखा कार्य वाह डॉक्टर रूपेंद्र आर्य ने डॉ हेडगेवार व गुरुजी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पूर्व प्रचारक महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को एकलव्य शिक्षा लेनी चाहिए जिन्होंने अपने गुरु को गुरु दक्षिणा के रूप में बाएं हाथ का अंगूठा काटकर भेट कर दिया था उन्होंने दूसरा वृतांत कौतस का दिया जिन्होंने अपने गुरु ऋषि वेदंतु से गुरु दक्षिण के रूप में कुछ मांगने की प्रार्थना की बार बार मना करने पर उन्होंने शिष्य से सौ सोने की मुद्राये देने के लिए कौतस ने राजा रघु के दरबार में पहुंचकर उनसे सौ सोने की मुद्राये देने का आग्रह किय राजा रघु ने धनपति कुबेर पर आक्रमण की योजना बनाई तभी प्राकृतिक ने राजा रघु का खजाना सोने के भंडार से भर दिया उन्होंने कोट्स को सौ सोने की दे दी । शिष्य ने वरदंतू ऋषि को दक्षिणा मे स्वणं भेट कर दी मुद्राएं दीदी सनी शोषण मुद्राएं लिया कर गुरु को समर्पित कर दी इसी तरह विद्यार्थियों को अपने जीवन में एकलव्य और कौतस के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए यही संघ में सिखाता है इस अवसर पर शाखा कार्यवाह डॉ उपेंद्र मुख्य शिक्षक डॉ ज्ञान प्रकाश ओंकार पूर्व शर्मा साहब समाजसेवी कन्हैया लाल गुप्ता अशोक विपनेश कुमार सलिल रवि कुमार पत्रकारअतुल शर्मा दामोदर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे समाजसेवी पंडित रमाकांत मिश्रा ललुआ पंडित ने सभी को गोला मिश्री का प्रसाद खिलाया ।
