BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान की इकाईयों का हुआ पुनर्गठन।
बदायूं को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने का संकल्प दोहराया।
चिकित्सा,ग्राम विकास व सहकारिता विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध वर्ष भर सन्घर्ष का लिया संकल्प।
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती के अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगियों द्वारा गांधी उद्यान बदायूं में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष राष्ट्र राग “रघुपति राघव राजाराम……..” का कीर्तन पूर्वाह्न 10बजे से 11 बजे तक किया।
01अक्टूवर 2019 को अभियान की समस्त इकाईयों का कार्यकाल पूरा होने के कारण आज गांधी जयंती के अवसर पर पुनर्गठन करते हुए रामगोपाल को जिला समन्वयक का दायित्व सौंपा गया तथा उनसे एक सप्ताह में इकाईयों के पुनर्गठन की अपेक्षा की गई। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सभी सूचना कार्यकर्ताओं का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। शीघ्र ही नवनियुक्त सूचना कार्यकर्त्ताओं की सूची घोषित की जाएगी।
वर्ष भर चिकित्सा,ग्राम विकास व सहकारिता विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध सन्घर्ष का संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपने समय के वैश्विक नेता थे, जिस समय महात्मा गांधी को पूरा विश्व जानता था उस समय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया व सूचना प्रौद्योगिकी का युग नहीं था। अपने विचारों और कार्यों के कारण उन्हें सम्पूर्ण विश्व में आदर प्राप्त है, शायद ही दुनिया का कोई ऐसा देश होगा जहां गांधी जी की प्रतिमा न हो, नहीं तो हर देश में गांधी जी की प्रतिमाएं स्थापित है। आज़ राष्ट्रपिता की जयंती सिर्फ भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाई जा रही है। देश के हर नागरिक को गांधी जी के विचारों को पढ़ना चाहिए । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सभी सहयोगी व सूचना कार्यकर्ता सदैव एक खादी का वस्त्र प्रयोग करेंगे।स्वच्छता को अपने जीवन में उतारने के साथ ही भ्रष्टाचार रूपी गंदगी को भी साफ करने की प्रेरणा हमने गांधी जी से प्राप्त की है।
श्री राठोड़ ने कहा कि गांधी जी के मंत्र को जीवन का ध्येय बनाकर हम व्यवस्था सुधार का मिशन लेकर चल रहे हैं, कुछ अच्छे परिणाम भी प्राप्त हुए हैं। जनपद बदायूं के प्रत्येक गांव में एक सूचना कार्यकर्ता की नियुक्ति कर हम जनोपयोगी कानूनों को प्रभावी बनाने के साथ ही भ्रष्टाचार को रोकने का कार्य करेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,उप स्वास्थ्य केन्द्र बदहाल है, पंचायत राज व्यवस्था को निष्प्रभावी किया जा रहा है, सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है, जनपद में यूरिया खाद के सन्कट का सबसे बड़ा कारण सहकारी समितियां ही रहीं हैं, जिस कारण किसानों को कष्ट उठाने पड़े। इस कारण इस वर्ष हमने चिकित्सा,ग्राम विकास व सहकारिता विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध वर्ष भर सन्घर्ष करने का संकल्प लिया है। अपने सहयोगियों और सूचना कार्यकर्त्ताओं के प्रयासों से जनपद बदायूं शीघ्र ही देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनेगा।
इस अवसर पर डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह,एस सी गुप्ता,एम एच कादरी, डाल भगवान सिंह,एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह चौहान, रामगोपाल,शमसुल हसन, अखिलेश सिंह,अभय माहेश्वरी, राम-लखन,नारद सिंह, महेश चंद्र, वीरपाल, राजीव कुमार, अरविंद कुमार, सुमित कुमार, जयकिशन शर्मा,समीरूद्दीन एडवोकेट, नेत्रपाल, दीपक माथुर, विपिन कुमार सिंह,आर्येन्द्र पाल सिंह, रणविजय सिंह, राजेश कुमार गुप्ता,मो इब्राहिम, सतेन्द्र सिंह,श्री राम, असद अहमद, मुनीश कुमार, बाबूराम,राम शंकर, नासिर हुसैन, सर्वेश पाल,बदन सिंह, अजयपाल वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।