जरीफनगर: पीआरवी 1324 द्वारा इवेंट के माध्यम से एक बुजुर्ग महिला जो अपने घर का रास्ता भूल गई थी की सूचना प्राप्त हुई। पीआरवी 1324 द्वारा बुजुर्ग महिला को थाना जरीफनगर पुलिस के सुपुर्द किया गया । बुजुर्ग महिला ने अपना नाम ज्ञानवती पत्नी सियाराम बताया तथा गांव का नाम नहीं बता पा रही थी । बुजुर्ग महिला को म0का0 538 लता शर्मा व म0हो0गा0 1469 मोती द्वारा थाना कार्यालय पर बैठाया गया व हस्व ख्वाहिश खाना खिलाया गया । महिला को उसके घर पहुंचाने के लिए थाना प्रभारी जरीफनगर द्वारा एक टीम गठित की गई। टीम के द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बुजुर्ग महिला के गांव का पता लगाया गया तो जानकारी हुई की महिला ग्राम नवाबगंज बेला थाना सहसवान जनपद बदायूं की रहने वाली है जो घर से बाजार गई थी और रास्ता भटक गई । बुजुर्ग होने के कारण गांव का नाम याद नही कर पा रही थी। उचित माध्यम व संबंधित थाने से वार्ता कर बुजुर्ग महिला के परिवारी जनों को सूचित किया गया सूचना पर ग्राम नवाबगंज बेला से बुजुर्ग महिला के परिवार के विकेश पुत्र प्रेमचंद व आकाश शर्मा पुत्र राम बहादुर नि0 ग्राम नवाबगंज बेला, थाना जरीफनगर पर आए बुजुर्ग महिला ज्ञानवती द्वारा पहचान करने पर उपरोक्त परिवारिजनो के सुपुर्द कर थाने से सकुशल रुकसत किया गया ।