BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ: 16 दिसम्बर।

 

रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह-2019 में  डीआईजी राजेश कुमार पाण्डेय ने पहुंचकर आरक्षियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डीएम व एसएसपी ने आरक्षियों को अपने कत्र्तव्यों का निष्पक्ष और संवेदनशील निर्वाहन करने के निर्देश दिए है। सफल आरक्षियों पर ड्रोन से पुष्पवर्षा कर प्रसन्नता व्यक्त की गई।

सोमवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे रिक्रूट आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित जनपद के                       रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह-2019 में  जिलाधिकारी कुमार प्रशांत द्वारा मान-प्रणाम ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया गया।

डीएम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने परेड का निरीक्षण किया, जिसमें 195 रिक्रूट आरक्षियों की कुल 08 टुकड़ियों द्वारा भाग लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को भी पुरुस्कृत किया। प्रशिक्षुओं द्वारा परेड ग्राउण्ड को मन मोहक ढंग से सजाया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं एसएसपी के अलावा एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी व समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी शामिल रहे। जिलाधिकारी ने रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह में आरक्षियों को प्रशिक्षण देने वाले आईटीआई एवं पीटीआई को पुरुस्कृत किया। रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह के उपरांत सभी के साथ सामूहिक फोटो कराये गये। डीएम ने आरक्षियों को संबोधित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शासन एवं प्रशासन द्वारा नए-नए नियम बनाए जाते हैं उनका स्वयं भी पालन करें एवं जनता को इसका अच्छे ढंग से पालन कराएं। यूपी पुलिस देश की सबसे बेहतर पुलिस मानी जाती है। शिकायतों को संवेदनशीलतापर्वूक सुनें एवं अपने-अपने क्षेत्रों में पीड़ितों की हर सम्भव मदद करें। आरक्षी पुलिस ने मुख्य धारा में आते ही रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर खुशी का इज़हार किया।
एसएसपी ने कहा कि वह इस संस्था के प्रधानाचार्य होने के नाते गुरुदक्षिणा में यही आशय करते हैं कि अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वाहन करें। वह कामना करते हैं कि मानव की सेवा करें, किसी दुःखी फरियादी के दुःख एवं पीड़ा को दूर करें। उन्होंने आरक्षियों को भारतीय संविधान के अनुसार कत्र्तव्यों का निष्पक्षता से पालन करने की भी शपथ दिलाई। आरक्षियों के घर से आए उनके परिजनों ने भी जोरदार तालियाँ बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं उपजिलाधिकारी सदर पारस नाथ मौर्य, कृषि उपनिदेशक रामवीर कटारा सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *