रुदायन (बदायूँ)। नगर में सफाई कर्मचारियों की भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। पीड़ित कर्मचारियों ने आज भी जमकर आक्रोश प्रकट कर बकाया पी0एफ0 जमा कराने और बाहर किये कर्मचारियों को वापस लाने की मांग दोहरायी।
बताते है कि नगर पंचायत रुदायन में कार्यरत ठेका कार्मिक लम्बे समय से पी0एफ0 की धनराशि जमा कराये जाने की मांग को लेकर आन्दोलित रहे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि अप्रैल 2018 से लेकर अब तक चार साल में मात्र एक ही वर्ष का पी0एफ0 जमा हुआ है। जबकि 40 हजार रु0 प्रति कर्मचारी के हिसाब से 26 कर्मचारियों की लाखों की रकम सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा जमा नहीं की जा रही है।
कर्मचारियों की पीढ़ा है कि उन्होंने कोरोना जैसी महामारी में भी अपने घर परिवार की चिंता न कर कार्य को अंजाम दिया है। लेकिन इसके बाद भी उनकी पी0एफ0 की रकम जमा होना तो दूर उल्टे सभी 26 कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया है। जिस कारण उनके समक्ष पेट पालने का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।
पीड़ित कर्मचारियों का आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन एवं ठेकेदार मिले हैं, तथा जान बूझकर हटधर्मी दिखा रहे हैं। उन्होंने सम्बन्धित उच्चाधिकारियों एवं मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर अप्रैल 2018 से वर्तमान तक ठेका पत्रावली की जांच कराने एवं बकाया पी0एफ0 जमा कराने तथा वाहर किये कर्मचारियों को वपस कराने की मांग की है।
