BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
एक जिला एक उत्पाद योजना को सफल बनाने के लक्ष्य को लेकर उद्यमिता विकास प्रशिक्षण केन्द्र (जरी उद्योग) बदायूँ का शुभारंभ भाजपा के बरिष्ठ नेता ब समाजसेवी धर्मसिंह शाक्य ने फीता काट कर , मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर ब दीप प्रज्वलित कर किया,
यह प्रशिक्षण उद्यमिता विकास संस्थान के द्वारा 15 जनवरी से 10 दिन तक चलेगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्य की मंसा के अनुरूप अर्द्ध कुशल ब अकुशल लोगों को जरी जरदाजी का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि कुशल उद्दमी बन कर अपने लघु कुटीर उद्योग की प्रगति कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम अरबिन्द सिंह की अध्यक्षता में कराया जाएगा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्म सिंह शाक्य ने अपने सम्वोधन में कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं का रूचिकर काम जरी जरदाजी में कुशल बनाकर उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोडने का सफल प्रयास है, समाज को इसमें आगे आकर भागीदारी निभानी चाहिए, उपरोक्त प्रशिक्षण उद्यमिता विकास संस्थान के अरबिन्द कुमार सिंह ब जनपद पर सहसंयोजक श्रीमती रिम्पी राठौर के द्वारा चलाया जारहा है, प्रशिक्षण उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के कुशल निर्देशन में चल रहा है,
वहीं कार्यशाला की बिशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रिम्पी राठौर ने अपने वक्तव्य में प्रशिक्षण को आयी महिलाओं की हौसलाअफजाई की कहा हम अपने हुनर से स्वरोजगार ही नहीं प्राप्त कर सकते हैं बल्कि जनपद का प्रदेश का नाम भी रोशन कर सकते हैं और एक अच्छे उद्यमी की पंक्ति में आ सकते हैं,
इस कार्यक्रम में समाज सेवी के सी शाक्य, आवेश पटेल ,आदि गणमान्य मौजूद रहे