BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
लंबित पेंशन के आवेदनों का निस्तारण सभी उपजिलाधिकारी , तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारीऔर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ध्यान दें कि काफी संख्या में विधवा ,वृद्धावस्था और विकलांग पेंशन के लिए आवेदन लंबित है इनका निस्तारण 1 सप्ताह के अंदर किया जाना है,।सभी लोग अपने अपने स्तर पर लंबित आवेदनों को देख ले तथा उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें ।
जिसके स्तर पर लापरवाही होगी उसके विरुद्ध कार्रवाई बिना किसी संकोच के करने के लिए विवश होना पड़ेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इस संबंध में कड़े निर्देश दिए गए है।
कल शाम 4:00 बजे सभी तरह की पेंशन के लंबित आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा मेरे द्वारा कलेक्ट्रेट में की जाएगी। इस बैठक में सभी उपजिलाधिकारी तहसीलदार खंड विकास अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला विकलांग कल्याण अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी उपस्थित रहेंगे। तदनुसार मुख्य विकास अधिकारी सभी संबंधित को सूचित कर दें और बैठक में उपस्थित रहे।