BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ : 23 अक्टूबर।
ब्लॉक दहगवां और अम्बियापुर की स्थिति सबसे ज्यादा खराब पाए जाने पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से दोनों ब्लाकों के बीडीओ के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। जियो टैगिंग की स्थिति ठीक न पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि तीन दिनों के भीतर जियो टैगिंग शतप्रतिशत पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने एसडीएम एवं बीडीओ को निर्देश दिए कि समय-समय पर तहसील एवं ब्लाक स्तर पर बैठक या समीक्षा करते रहें। इसके लिए एसडीएम, बीडीओ एवं पशुधन प्रसार अधिकारी की समिति गठित की गई है। उन्होंने समिति का नियमित गौशाला का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्यमंत्री गौवंश सहमती योजनान्तर्गत गौवंश सुपुर्दगी किए जाने के सम्बंध में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की है। जनपद को 642 गौवंश सुपुर्दगी करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों में लक्ष्य आवंटित कर दिया था। डीएम ने समीक्षा की तो पाया गया कि ब्लॉक दहगवां और अम्बियापुर की स्थिति सबसे ज्यादा खराब पाई गई है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से दोनों ब्लाकों के बीडीओ के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। जियो टैगिंग की स्थिति ठीक न पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि तीन दिनों के भीतर जियो टैगिंग शतप्रतिशत पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने एसडीएम एवं बीडीओ को निर्देश दिए कि समय-समय पर तहसील एवं ब्लाक स्तर पर बैठक या समीक्षा करते रहें। इसके लिए एसडीएम, बीडीओ एवं पशुधन प्रसार अधिकारी की समिति गठित की गई है। उन्होंने समिति का नियमित गौशाला का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जिन गौशालाओं पर गौवंश विवरण रजिस्टर न बना हो उनको चेतावनी दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सर्दी का मौसम नजदीक है, पशुओं को ठंड से बचाने के लिए अभी से सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली जाएं। किसी भी गौशाला में किसी गौवंश की मृत्यु होती है तो सम्बंधित उप जिलाधिकारी मौके पर पहुँचकर उसका पोस्टमार्टम कराएं।