बदायूं : कोरोना महामारी से निजात को शनिवार से टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कालेज, बिसौली और सैदपुर में सुबह नौ बजे से टीकाकरण की शुरूआत का समय निर्धारित था। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल उद्घाटन के बाद पौने ग्यारह बजे से इसका शुभारंभ हुआ। जिला अस्पताल में सबसे पहले संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा.कौशल गुप्ता ने टीका लगवाया। डीएम कुमार प्रशांत ने जिला अस्पताल व राजकीय मेडिकल कालेज में टीकाकरण देखा। पहले दिन पांच सेंटरों पर 500 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था, लेकिन 357 स्वास्थ्य कर्मी ही पहुंचे जिन्हें टीका लगा।
सब कुछ पूर्व निर्धारित था। लेकिन, जिला अस्पताल में समय से तैयारी पूरी नहीं की जा सकी थी। नौ बजे से टीकाकरण होना था। लेकिन, जिम्मेदार भी समय से नहीं पहुंचे। दस बजे तक वैक्सीन भी नहीं पहुंची थी। सुबह 9.15 बजे एसडीएम सदर व सीएमओ पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों को फटकारा। फिर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था कराई। पहले सुबह नौ बजे से चार बजे तक कार्यक्रम तय था। लेकिन, बाद में इसे 10.30 से पांच बजे तक किया। पीएम के कार्यक्रम के बाद टीकाकरण की शुरूआत हुई। जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पर टीके लगाए। डीएम कुमार प्रशांत ने सीएमओ डा.यशपाल सिंह के साथ जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में टीकाकरण का जायजा लिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.अमित कुमार रस्तोगी ने बताया कि पहले दिन 357 लोगों को टीका लगा है।
टीका लगवाकर हुई सुखद अनुभूति : डा.कौशल
जिले में पहला टीका लगवानेवाले संक्रामक रोग विशेषज्ञ डा.कौशल गुप्ता कल रात से ही टीकाकरण करवाने को लेकर उत्साहित थे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग में होने से वैक्सीन के बारे में बहुत कुछ जानकारी है। इसलिए किसी तरह की कोई आशंका नहीं थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से खुद ही कह दिया था कि पहला टीका मैं लगवाऊंगा। टीका लगवाने के बाद कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई। मेरे टीका लगवाने के बाद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की झिझक खत्म हो गई और सभी ने आराम से टीका लगवाया।
———-
कोरोना से बचाव को जिले में भी टीकाकरण की शुरूआत हो गई। टीकाकरण को लेकर किसी में कोई भ्रम न रहे इसलिए पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगवाया जा रहा है। सब कुछ व्यवस्थित तरीके से हुआ, टीका लगने के बाद किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई।
– कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी