BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ – एडवोकेट विकास आर्य संवाददाता
बदायूं रविवार दोपहर में तेज आंधी बारिश आने के बाद जहां एक और शहर में जगह-जगह पेड़ और होल्डिंग्स टूटे जिसके कारण कई जगह बिजली लाइनें भी टूट कर क्षतिग्रस्त हो गई थी शाम तक जब आंधी और बारिश खत्म हुई तब बिजली विभाग न अपने कर्मचारियों को भेजकर टूटे हुए तारों को ठीक करने के लिए मुस्तैदी से काम शुरू कर दिया लाइने दुरुस्त हो जाने के बाद जैसे ही डॉ शरद गुप्ता के सामने हाइडिल कॉलोनी के पास लाइन ठीक कर रहे अशोक यादव पुत्र के पी सिंह को लाइट टेस्टिंग के समय बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई आनन-फानन में अन्य कर्मचारियों ने लाइन काट कर कर्मचारी को बमुश्किल बचाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया