BUDAUN SHIKHAR
उसहैत
दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने कस्बे के ओम सांईं राम होण्डा आटो एजेंसी का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोराना महामारी से डरने की बजाय मुकाबला करना होगा।उन्होंने लाकडाउन का पालन और मास्क लगाना जरूरी बताया।उन्होंने सरकार की नीति के बारे में बताया कि हमारी सरकार ने सभी गरीब लोगों, महिलाओं, प्रवासी मजदूर वर्ग को विशेष रियायतें दी है जिन्हें जनता अच्छी तरह समझ चुकी है।इस अवसर पर प्रतीक कुमार सिंह, नरेश पाल सिंह, मुन्ना सिंह, राजू सिंह, गौरव कुमार गुप्ता गोल्डी, अटल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम में लाकडाउन पर विशेष ध्यान रखा गया।
Post Views: 255