बदायूँ (सू0वि0)। कार्यदायी संस्था मैसर्स पीएनसी इंफ्राटेक एसपीएमएलजेवी आगरा विरचित 14 नग ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के प्राक्कलन के अनुमोदनार्थ जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की प्रस्तावित बिंदुओं पर डीएम की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की गई।

आजशनिवार को जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम रामहेत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत नई पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण हेतु राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ द्वारा चयनित फर्म को जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा 346 ग्राम पंचायतों के 501 राजस्व ग्रामों की सूची आवश्यक कार्रवाई हेतु उपलब्ध कराई गई थी, फर्म द्वारा 14 ग्राम पंचायतों के 19 राजस्व ग्रामों की पाइप राजस्व ग्रामों की पाइप पेयजल योजनाओं की डीपीआर प्रस्तुत की है, जिनका तकनीकी परीक्षण उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा कर लिया गया है। डीएम ने कार्य की गति धीमी होने पर कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के अभियंता की कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य को तत्काल प्रभाव से जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कार्य में शिथिलता पाए जाने पर डीएम ने कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। कार्य को गुणवत्ता पूर्वक समय से किया जाए। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। डीएम ने कहा है कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *