BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
संवाददाता विकास आर्य
बदायूं रविवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुल से काली सड़क को जाने वाली रोड पर खड़ी डीसीएम में जो गत्ते से भरी हुई थी उसमें प्राइवेट बस जा भिड़ी प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की बस में ज्यादातर नेपाली लोग सवार थे जिसमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं
प्राइवेट बस में बैठे यात्रियों का कहना है कि वह लोग लाबेला चौक से रास्ता भटक गए और लालपुल की ओर आ गए किसी के अचानक सामने आ जाने के कारण बस रोड किनारे गत्ते से भरी डीसीएम में जोरदार टक्कर लगी जिसके बाद उनकी आंख खुली देखा कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया बस में लगभग 35 से 40 नेपाली यात्री सवार थे सूत्रों के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है