बदायूँ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन एवं वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 21.07.2021 की रात्रि को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा कुल 03 अभि0गण 1. निशेष उर्फ लखन पुत्र डॉ प्रेम पाल निवासी कमालपुर थाना अलीगंज जनपद बरेली, 2. अनिल कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी रम्पुरा जाटान थाना मीरगंज जनपद बरेली तथा 3. सुरेंद्र पुत्र नत्थू निवासी ग्राम नंगला भिंड थाना मुजरिया जनपद बदायूं को लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 अवैध चाकू, एक टॉर्च, एक लोहे की एंगल, एक रस्सी तथा एक अपाचे मोटरसाइकिल (चोरी की) जिस पर अभि0गण द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा था बरामद की गयी । उपरोक्त के सम्बन्ध मे थान स्थानीय पर मु0अ0सं0 131/21 धारा 401/420 भादवि बनाम निषेश उर्फ लखन आदि 03 नफर उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 132/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम निषेश उर्फ लखन उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 133/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अनिल कुमार उपरोक्त तथा मु0अ0सं0 134/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुरेंद्र उपरोक्त पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता-
1. निशेष उर्फ लखन पुत्र डॉ प्रेम पाल निवासी कमालपुर थाना अलीगंज जनपद बरेली,
2. अनिल कुमार पुत्र हरपाल सिंह निवासी रम्पुरा जाटान थाना मीरगंज जनपद बरेली तथा
3. सुरेंद्र पुत्र नत्थू निवासी ग्राम नंगला भिंड थाना मुजरिया जनपद बदायूं ।
विवरण बरामदगी- 1. 02 अवैध तमंचे 315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2. 01 अवैध चाकू, 3. एक टॉर्च, 4. एक लोहे की एंगल, 5. एक रस्सी तथा 6. एक अपाचे मोटरसाइकिल (चोरी की) जिस पर अभि0गण द्वारा फर्जी नंबर प्लेट लगाई गयी थी ।
