BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
कोरोना माहमारी के कारण जहाँ लॉकडाउन अवधि में लोगों का बहार आना जाना बंद रहा वहीं त्रिलोकपुर में सहज डेयरी के मैनेजर राजीव ने खुब गोरखधंधा किया।
आपको बताते चले सहज डेयरी जहाँ दुग्ध उत्पादकों को अच्छे रेट और प्रोत्साहन देकर पशुपालकों से दूध खरीदने का काम करती है लेकिन यहाँ लाकडाउन के समय से दूध की फेंट लगाने की मशीन को मैनुअल फीड करके कम रेट में दूध खरीदा जा रहा है तथा दूध दूधियों से कैमिकल्स मिला दूध भी औने पौने दामों खरीदकर कम्पनी को भेजा जा रहा है। जिससे तमाम दुग्ध उत्पाकों (पशुपालाकों) का शोषण हो रहा है, और दूध में घटिया कैमिकल्स (जहरीला पदार्थ) मिलाने का काम जन मानस की ज़िन्दगी से खिलवाड़ है जो राजीव कर रहा है, अतः जन हित में ब पशुपालाकों का हित देखते हुए यहां की खरीद की गुणवत्ता परखने की महती आवश्यकता है, और दुग्ध उत्पादन कर डेयरी पर बेचने बालों को सीधा कम्पनी से निर्धारित दर दिलाने की आवश्यकता है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उक्त राजीव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी नितान्त जरुरी है ताकि दूध में कैमिकल्स का घटिया काम बंद हो सके
