बदायूँ । कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को बढाया गया है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से भी लगातार लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। लॉकडाउन में बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर चालन के साथ ही घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है। इसके अलावा यह भी देखा गया कि गंभीर परिस्थिति के लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पुलिस द्वारा व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन की ओर से निरंतर अपील की जा रही है कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन करें। नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें, समय-समय पर हाथों को अच्छी तरह से हो गए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
कोरोनावायरस बेहद खतरनाक जानलेवा बीमारी है, कोविड-19 की गाइडलाइन के नियमों का पालन करने से ही कोरोनावायरस को हराया जा सकता है। स्वयं भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें एवं दूसरों को भी इसका पालन कराएं, कोरोना के बचाव के लिए जरूरी है कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन सख्ती से किया जाए। स्वास्थ्य में दिक्कत होने पर तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करें एवं उनके द्वारा दिए गए सुझावों का पालन करें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें बच्चों और बुजुर्गों का ख्याल रखें। बाहरी व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचें।
