BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
कोरोना से निपटने को चलरहे लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने को लेकर जिलाधिकारी बदायूं ने पेट्रोल पम्प मालिकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आम वाहन चालकों/स्वामियों को पेट्रोल ,डीजल ना दे ताकि सडकों पर बेमतलब का आवागमन रुक सके ,जिलाधिकारी ने केवल मरीजों को पर्चा देखकर , स्वास्थय सेवा में लगे कर्मियो ब आवश्यक सेवा दाताओं को जो पास धारक हैं उन्हें ही तेल दें ,अगर आम तौर पर बिक्री करते हुए पाए गए तो ऐसी पम्पों पर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

