BUDAUN SHIKHAR
बदायूँ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में लॉकडाउन के नियमों एवं धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 23.05.2020 को थाना बिल्सी पुलिस द्वारा कुल 17 व्यक्तियों 1. सौरभ पुत्र श्यामलाल नि0 मोहल्ला नं0 6 कस्बा व थाना बिल्सी, 2. धीरज पुत्र मदन लाल, 3. योगेश पुत्र राजेन्द्र पाल नि0गण मोहल्ला नं0 2 कस्बा व थाना बिल्सी, 4. कल्लू उर्फ आबिद पुत्र बुद्धन खां नि0 पिण्डौल हाल नि0 मोहल्ला नं0 2 कस्बा व थाना बिल्सी, 5. धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 लेखराज नि0 मोहल्ला नं0 2 कस्बा व थाना बिल्सी, 6. विकास पुत्र ओमकार नि0 मोहल्ला न0 5 कस्बा व थाना बिल्सी, 7. मुकेश पुत्र भूदेव, 8. अंशुल पुत्र बालकराम, 9. सुधीर पुत्र सुखवीर, 10. सुजीत पुत्र सुखवीर, 11. हीरो पुत्र शेखर, 12. अनुज पुत्र बालकराम, 13. जोनी पुत्र ओमकार नि0गण मोहल्ला नं0 2 कस्बा व थाना बिल्सी, 14. अरविन्द पुत्र हरविलास, 15. सोनू पुत्र धर्मवीर, 16. विशाल पुत्र प्रेमपाल नि0गण मोहल्ला नं0 2 कस्बा व थाना बिल्सी, 17. नितिन पुत्र नरेन्द्रपाल नि0 मोहल्ला नं0 6 कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 125/20 धारा 188/269/270/271 भादवि पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है । थाना बिनावर पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों 1. मुनेश पुत्र सोमपाल, 2. महिपाल पुत्र बालकिशन नि0गण ढकिया गोटिया थाना बिनावर, 3. साजिद, 4. राशिद पुत्रगण साकिर नि0गण ग्राम चंदवारा थाना बिनावर जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 106/20 व मु0अ0सं0 107/20 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत किया गया तथा अभि0गण द्वारा मास्क न लगाये जाने पर कुल 400/- रु0 जुर्माना भी वसूला गया ।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा कुल 05 व्यक्तियों 1. सत्यवीर सिंह पुत्र रक्षपाल, 2. भगवान सिंह पुत्र बदन सिंह, 3. रूम सिंह पुत्र रक्षपाल, 4. कल्याण पुत्र चंद्रपाल, 5. कैलाश पुत्र प्रेमपाल नि0गण ग्राम लौहरपुरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, थाना कादरचौक पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों 1. दौलत राम उर्फ पिंकू पुत्र रमेश, 2. कुंवरपाल पुत्र मिश्रीलाल नि0गण भदरौला थाना कादरचौक, 3. धर्मेन्द्र उर्फ गुड्डू पुत्र रामविलाश नि0 सकरी कासिमपुर थाना कादरचौक, 4. नन्हे लाल पुत्र सेवाराम नि0 प्रेमी नगला थाना कादरचौक जनपद बदायूं, थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों 1. शेर सिंह पुत्र रोशनलाल, 2. लालू पुत्र रामबहादुर, 3. रामसिंह पुत्र वेदराम नि0गण ग्राम लहरा लाडपुर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, थाना उसहैत पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. सुरेश बहेलिया पुत्र छोटे, 2. अमित पुत्र रामदुलारे नि0गण कटरा सहादतगंज थाना उसहैत जनपद बदायूं, थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 1. शेर मोहम्मद पुत्र अच्छन नि0 मोहल्ला फरीद पट्टी रिसौली थाना बिल्सी, 2. हिमांशू जैन पुत्र सुरेश जैन नि0 मोहल्ला नं0 8 कस्बा व थाना बिल्सी जनपद बदायूं एवं थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा मुकेश पुत्र बेचेलाल नि0 हसनपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।