BUDAUN SHIKHAR

दातागंज -बदायूँ

संवाददाता- अभिषेक वर्मा

 


दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम
पड़ेली में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है। वही डिप्टी कलेक्टर कुंवर बहादुर सिंह , डिप्टी एस पी सतेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह , सीनियर सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह ने पुलिस फ़ोर्स के साथ नगर में पैदल गश्त करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर लगभग दो दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर लॉक डाउन का उल्लंघन पर धारा 144 उल्लंघन 188 , 269 महामारी एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की है। वही डिप्टी कलेक्टर कुँवर बहादुर सिंह ने कहा कि लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही अवश्य की जाएगी। डिप्टी एस पी सतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डॉन लगा हुआ है वहीं कुछ लोग लॉक डाउन के चलते बेवजह घूम कर जमघट लगा कर गृह विभाग की गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं मास्क नहीं लगा रहे हैं ऐसे लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा , चाहे वह कितने भी पहुंच वाले क्यों ना हो। वही पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा कि लॉक डाउन पर कुछ आवारा किस्म के मनचले लोग बिना कार्य से बगैर मास्क लगाए घर से निकल कर ईधर उधर गलियों एवं बाजारों में पैदल व मोटरसाइकिलो से घूम कर लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है ऐसे लोगों की मोटरसाइकिल सीज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कोतवाली दातागंज के तेजतर्रार कर्मठ पुलिस ऑफिसर सीनियर सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह ने कहा लॉक डाउन उल्लंघन करने वाले दुकानदारों की वीडियोग्राफी नियमित रूप से की जा रही है जिससे लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चिन्हित कर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी । प्रशासन व पुलिस प्रशासन के एक्शन में आने से लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *