BUDAUN SHIKHAR

दातागंज (बदायूँ)

रिपोर्ट- अभिषेक वर्मा

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगते ही थाना प्रभारी मूसाझाग ललित भाटी अपनी पुलिस स्टाफ़ के साथ अब तक हजारों असहाय व गरीबों लोगों को खाना खिला कर मदद कर चुके है, मूसाझाग थाना प्रभारी ललित भाटी के काम की खुले दिल से लोग तारीफ कर रहे है। थाना प्रभारी मूसाझाग के निर्देशन में मूसाझाग थाना स्टाफ ड्यूटी के साथ-साथ लोगों की मदद भी कर रहे है कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच जहां कई सामाजिक संगठन असहाय व गरीब लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं तो वहीं सरकार की तरफ से गरीब लोगों को ज्यादा राशन मुहैया कराया जा रहा है। इसी कड़ी में मूसाझाग पुलिस भी ड्यूटी के साथ मानवता का परिचय देते हुए भूखे लोगों को खाना के साथ ही ड्यूटी करते समय आस पास घूम रहे भूखे जानवरों और पक्षियों को भी खाना दाना खिलाकर उनका दुख कम करने का प्रयास करते आ रहे है। यही वजह है कि आजकल पूरे जिला बदायूँ में लोग मूसाझाग पुलिस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। वही आजकल लोग घरों में हैं तो पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने और लोगों को कोरोना से बचाने की लिए दिन-रात अपने परिवार को छोड़ घर से बाहर ड्यूटी पर है। पुलिस कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलने के रोकने के लिए 24 घंटे सड़क पर तैनात है। वहीं मूसाझाग पुलिस ड्यूटी के साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाती नजर आ रही है। यहां पुलिस सभी मार्गों से गुजरने वाले राहगीरों समेत असहाय व गरीब लोगों को जरूरत पड़ने पर पेटभर भोजन भी करा रही है। थाना प्रभारी मूसाझाग के निर्देश से मूसाझाग पुलिसकर्मी अपने-अपने हल्के में लगातार लॉकडाउन के दौरान इसी तरीके से असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं।
थाना प्रभारी ललित भाटी ने अपने समस्त स्टाफ को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के महामारी को देखते हुए ड्यूटी के टाइम आस पास जहां भी उन्हें भूख से परेशान लोग नजर आएं , भूखे जानवर दिखे तो उनकी तुरंत मदद करें। इस महामारी में मूसाझाग पुलिसकर्मी कर्तव्य के साथ मानवता का परिचय देते आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *