BUDAUN SHIKHAR
संवाददाता – अभिषेक वर्मा
तहसील – दातागंज -बदायूँ
कोरोना महामारी के चलते विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया नियमित रूप से सामाजिक दूरी बनाते हुए गरीब निराश्रित परिवारों को राशन वितरण का कार्य करते आ रहे है इसी कड़ी में आज तहसील दातागंज के ब्लाक समरेर के कई ग्रामों में गरीब निराश्रित परिवारों को राशन वितरण का कार्य के साथ महाराणा प्रताप जयंती को मनाया गया। साथ ही विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने वीर योद्धा महाराणा प्रताप को याद कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती को मनाया और कहा कि महाराणा प्रताप हमारे देश के गर्व हैं उन जैसा एक सदी में शायद ही कोई योद्धा शौर्यवान , धैर्यवान महानतम पैदा होता है हमें उनके जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए और अपने बच्चों में उनकी गाथा को सुना कर उनकी तरह धैर्यवान , शौर्यवान बनाने में सहायता करनी चाहिए। आज वर्तमान में हमारे इन्हीं योद्धाओं से सीख लेकर हमारे पुलिस कर्मी स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर मीडिया कर्मी पत्रकार बंधु और सफाई कर्मीयों ने अपने परिवार की चिंता ना करते हुए इस कोरोना वैश्विक महामारी में समस्त देशवासियों की रक्षा का कार्य किया है वह इतिहास में दर्ज होगा। साथ ही कहा हम सभी के स्वास्थ्य ठीक रहे हम सभी स्वस्थ रहें इसके लिए ही हमारी सरकार जनता के हित में बराबर निर्णय ले रही है। हम सब को भी सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन ईमानदारी से करना चाहिए और हमारा यह प्रथम दायित्व भी है कि हम सभी सरकार के नियमों का पालन अच्छे से करेंगे तभी हम इस कोरोना वैश्विक महामारी की लड़ाई पर विजय प्राप्त कर सकेंगे तो वही राशन वितरण कार्यक्रम में प्रधान किशोरपुर रंजन सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा नेता प्रेमपाल सिंह तोमर , मंडल अध्यक्ष राजीव तोमर, तेजपाल सिंह सागर विजय कुमार सिंह, अनूप गुप्ता , श्याम कुमार , देवेश तोमर आदि उपस्थित रहे।