बदायूँ : लोकमाता अहिल्याबाई होलकर महोत्सव समिति बदायूँ के तत्वाधान में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी परीक्षा, निबन्ध, भाषण प्रतियोगिता 16 महाविद्यालय और 36 इंटर कॉलेज में पारदर्शिता से सम्पन्न हुई।

महिला समन्वय की विभाग संयोजिका सीमा रानी ने कहा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जीवन शैली पर आधारित प्रश्नोत्तरी, निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन पारदर्शिता से किया गया। कक्षा 6 से 10 तक की 3450 छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी परीक्षा में भाग लिया। कक्षा 11 से 12 तक की 380 छात्राओं ने लोकमाता अहिल्याबाई पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। 310 महाविद्यालय की छात्राओ ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता को पारदर्शिता से संपन्न करने के लिए विभाग टीम, जिला टीम, पर्यवेक्षक एवं कॉलेज प्रमुख ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा दो सप्ताह बाद परीक्षा का प्रणाम घोषित किया जाएगा उसके बाद मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, अंजू चौहान, सोनी गुप्ता, मयंक प्रताप सिंह, आराधना चौहान, सीमा चौहान, डॉ सरला चक्रवर्ती, श्वेता, डॉ अमलेश गुप्ता, अनीता सिंह, सुमिता गोला, संजीव सक्सेना, रविकांत पांडेय, चारू माहेश्वरी, प्रज्ञा शर्मा, संदीप, अंजू सक्सेना, राजकुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *