बदायूं। सपा अल्पसंख्यक सभा की जिला इकाई की ओर से महिला और अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम लालपुल के स्कूल में हुआ। इसमें शायर मुनव्वर राना की बेटी और सपा की प्रवक्ता सुमैया राना ने कहा कि प्रदेश के लोग मौजूदा सरकार की हकीकत समझ चुके हैं।
सुमैया राना ने कहा कि सपा का मुकाबला प्रदेश में हिटलरशाही सरकार से है जो आपस में दरार पैदा कर राज करना चाहती है लेकिन अब प्रदेश के लोग यह समझ चुके हैं, उसके बहकावे में नहीं आएंगे।
जिला उपाध्यक्ष मोहतशाम सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश में लोग सपा की सरकार बनाना चाहते हैं। कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद मियां ने कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रम से पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इस मौके पर अली अल्वी, आमिर सुल्तानी, नाजिश अल्वी, याकूब सैफी, नदीम खान, जाहिद सलमानी, नूरी बेगम, शमा परवीन, अमन अख्तर आदि मौजूद रहे। संचालन अहमद परवेज ने किया।
